सम्भल। बहजोई स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐंग्लो वैदिक कान्वेंट स्कूल बहजोई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार वार्ष्णेय एवं प्रभात कुमार ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं को मतदान के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक करने का प्रयास किया।
नोडल अधिकारी ने मतदान की आयु, मतदान की प्रक्रिया व लोकतंत्र में उसका महत्व व सरकार बनने तक की प्रक्रिया में मतदाताओं की क्या सहभागिता है उस पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य ओ. पी.उपाध्याय ने भी बच्चों को इस संबंध में जानकारी दी एवं अपने तथा अपने आसपास सभी को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा।
कार्यक्रम में प्रबंधक विवेक माहेश्वरी एवं उप प्रधानाचार्य ममता वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट