सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सार्वजनिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, ओडीएफ प्लस व्यय, खाद के गडढे, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट,
रेट्रोफिटिंग आदि को लेकर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास के कार्य पर विशेष ध्यान दें तथा मिशन मोड़ पर कार्य करें। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों का निरीक्षण करें एवं ओडीएफ से संबंधित धनराशि की समीक्षा करें।
कार्यों के एस्टीमेट बने हैं या नहीं उन पर भी ध्यान दें। स्कूलों के आसपास की साफसफाई एवं नालियों की मरम्मत आदि कार्य सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, संविदाकार्मिको आदि का मानदेय का भुगतान समय से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान
सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट