सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण किए गए एवं नियुक्त किए गए समस्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।


जिसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह द्वारा मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, एम 3 ईवीएम की सुरक्षा संबंधित विशेषताओं, ईवीएम वीवी पैट को प्राप्त करना, मॉक पोल का संचालन, ईवीएम के मॉक पोल का क्रम, मतदाता द्वारा मत का प्रयोग एवं क्या करें क्या ना करें उससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश, के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया।


पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य को भी विस्तार पूर्वक बताया मॉक पोल के प्रमाण पत्र भरना, मतदान पूर्ण होने पर रिपोर्ट तैयार करना, चैलेंज वोट, फॉर्म 14, टेंडर वोट, परीक्षण वोट, दृष्टिबाधितों से संबंधित नियम, प्रॉक्सी मतदान आदि पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वीटीआर एप के विषय में जानकारी दी।अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई।


जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मास्टर ट्रेनरों की चुनावों के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। निर्वाचन की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से चलती है तथा इसमें निर्वाचन से संबंधित निर्देशों का अक्षरशः पालन और पुराने अनुभवों का प्रयोग करते हुए कार्य किया जाए। और उन्होंने कहा कि अक्सर कहां पर गलतियां होती हैं और कहां पर सुधार किया जा सकता है उसको ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए ताकि हमारे चुनाव की प्रक्रिया त्रुटि रहित रहे उसके लिए प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


आज मास्टर ट्रेनरों को प्रथम ट्रेनिंग कराई जा रही है इसके बाद द्वितीय प्रशिक्षण भी आगे दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेनर आगे पीठासीन अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि वह बूथों पर जाकर अपने कार्यों का सही तरह से निर्वहन कर सकें। जो पूर्व में ट्रेनर नहीं रहे हैं वह गहनता से इस प्रशिक्षण को पूरा करें ताकि अन्य कार्मिकों को अच्छे से प्रशिक्षित कर सकें।


प्रशिक्षण के अंतर्गत ईवीएम एवं वीवी पैट कैसे प्रयोग करना है उसका भी प्रदर्शन किया गया तथा उसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार चौबे, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर साहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट