Petrol and diesel prices again touching “sky”
NEW DEHLI : Petrol and diesel के दाम रोज नई ऊंचाई को छू रहे हैं। देश के चार बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 91.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।
यहां डीजल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 82.36 रुपये प्रति Liter रही। गत 04 मई से अब तक DEHLI में PETROL 1.40 रुपये और DIESEL 1.63 रुपये महंगा हो चुका है। इन आठ दिनों में छह दिन दाम बढ़े हैं जबकि दो दिन स्थिर रहे हैं। PETROL की कीमत MIMBAI और Kolkata में 26-26 पैसे तथा Chennai में 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.12 रुपये, चेन्नई में 93.62 रुपये और कोलकाता में 91.92 रुपये का हो गया।डीजल की कीमत मुंबई में 31 पैसे बढ़कर 89.48 रुपये, चेन्नई में 29 पैसे बढ़कर 87.25 रुपये और KOLKATA में 30 पैसे बढ़कर 85.20 रुपये प्रति LITER पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।