सम्भल। बहजोई 10 फरवरी 2024 विकासखंड असमोली के ग्राम ऐचौडा कम्बोह के कल्कि धाम परिसर में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री के कल्कि धाम के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जल एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की 12 फरवरी को की जाने वाली समीक्षा के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर

समीक्षा बैठक की गयी।इसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री के आगमन हेतु सेफ लेंडिंग एवं टेक ऑफ हेतु मानक के अनुसार हैलीपैड का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सेफ हाऊस एवं सेफ हास्पिटल तैयार करने के निर्देश दिए पर्याप्त चिकित्सकों,चिकित्सा स्टाफ,जीवन रक्षक दवाओं एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी संदीपकुमार वर्मा को मुख्यमंत्री जी के साथ आने वाले क्रू मेम्बर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आवश्यक टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देश दिए।जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम स्थल तक आने वाले प्रमुख मार्गों की साफ सफाई के निर्देश दिए एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को पानी के टेंकर की व्यवस्था एवं पीने के पानी एवं चलित शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


इसके अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दायित्वों का निर्वाहन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा, उप जिलाधिकारी सम्भल सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट