आज दिनाँक 08/05/2021 को कर भला – हो भला की मुहिम के तहत युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं बदायूँ ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देशन में घुमंतू बंदरो, कुत्तों के लिये बदायूँ महाराणा प्रताप चौक पर तंदूर लगा कर लॉकडॉउन के समय तक प्रतिदिन 1001 रोटी जनसहयोग से बनवा कर बंदरो, कुत्तों, खिलाने की मुहिम प्रारंभ की ।

युवा मंच संगठन ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा इस मौके पर कहा की संगठन के माध्यम से कोविड 19 के नियमों के तहत सुबह 06:00 बजे से 02:00 तक हम घुमंतू बंदरों कुत्तों के लिये रोटी बनवाना प्रारंभ करते है सांय 04:00 बजे रोटी शहर में खिलाना प्रारम्भ करते है संगठन के माध्यम हमने आवाहन किया है कि जो भी स्वइच्छा से 50 से 100 रोटियों का सहयोग साथ दे सकता है वह हमें 9457387101, 8923129348 नम्बर बताये हम रोटी देने वाले के घर से स्वम् रोटी ले जावेंगे जिस किसी को इस मुहिम से जुड़ना है साथ सहयोग या श्रम दान करना है वह जुड़ सकता है ।

युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि बंदरों कुत्तों को रोटी खिलाने के लिये सुनिश्चित स्थान बदायूँ में है कचहरी परिषद, दातगंज रोड तिराहा, गुरुकुल के पास, छोटे सरकार,आवास विकास, एवं मोहल्ला ब्रह्मपुर स्तिथ जोगेंद्र सिंह अनेजा की कोठी, बिरुवारी मंदिर, हरप्रसाद मंदिर इत्यादि जगह पर हम संगठन के माध्यम से घूम घूम के रोटियों का सेवन है बंदरों को कराते है हमारा प्रयास है कोई बंदर कही बीह भूखा ना रहे इस लिये सभी लोगो को हमारी मुहिम से प्रेरणा लेकर इस ओर कार्य करना चाहिये औऱ अन्य जगह जहां भी बंदर कुत्ते गाय है उन्हें भूखा ना रहने दे ।

इस मौके पर श्यामलाल के नाती के दुकान के मालिक हरिकृष्ण वर्मा, रमन पटेल, हिमांशू श्रीवास्तव रहे ।