कुंवर गांव । कस्बे में कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर में दिन निकलते ही चोरी छुपे अपनी-अपनी दुकानें खोलकर भीड़ को एकत्रित करना शुरू कर देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी क्षेत्र अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। उसके बावजूद भी जैसे कि नगर पालिका चौराहे से लेकर बाजार चौराहे तक सुबह से लेकर शाम तक काफी संख्या में भीड़ एकत्रित रहती है जहां कुछ जगह पर होमगार्डों की ड्यूटी भी लगा दी जाती है जहां उनका ध्यान पालन कराने में नहीं बल्कि दिन भर फोन पर बातें करने में ही बीत जाता है और दुकानों के आगे बैठै रहते हैं जहां कुछ दुकानदार उनको चाय नाश्ता भी करवाते रहते हैं ।और चोरी छिपे जमकर ओवर रेट सौदा बेंचते नजर आते हैं। वीकेंड लॉक डाउन का कुंवर गांव कस्बे में कोई असर नहीं दिख रहा है। जैसे कि किराना स्टोर, लस्सी ठेले, फल फ्रूट, चप्पल जूते, विशात खाना,रेडीमेड, जोलरी स्टोर, यह दुकानदार लोग चोरी छुपे एक के दो करने के चक्कर में शासन व प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर जमकर उल्लंघन कर रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश भी दिए हैं की वीकेंड लाॅकडाउन का शक्ति के साथ पालन किया जाए ।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट वाहनों पर भी रोक लगा दी जाए लेकिन कुंवर गांव का नजारा तो कुछ और ही है ।यहां हर रोज ठेली वाले भी ठेली में रेता बजरी लादकर फर्राटे भरते नजर आते हैं । और दुकानदार भी लाकडाउन का फायदा उठाते हुए डवल मुनाफा कमा रहे हैं।