भिवाड़ी के फेज 3rd थाना पुलिस को शानदार कामयाबी मिली।थाना फूलबाग भिवाड़ी इलाके में भी दे चुका हैं 4 नकबजनी व 2 चोरी की वारदात को अंजाम
इलाके में सक्रिय अन्य नकबजन व मोबाईल चोरी के आरोपीयों एवं चोरी कियें माल खरीदने वालो के बारे में मिली सकती हैं। महत्वपूण जानकारी
जिला भिवाड़ी में हो रही मोटरसाईकिल एवं नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये उच्चाधिकारीगण द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे। जिनकी पालना में थाना हाजा पर गठित विशेष टीम द्वारा तुरन्त आसूचना संकलन किया गया तथा चोरी, मोबाईल चोरी व लूट से सम्बन्धित अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई, इलाके के मोजिज लोगों व मुखबीरों से सुचना जुटाई तथा थाना हाजा पर इस तरह के पूर्व से दर्ज मुकदमों व चालान शुदा मुकदमों में वांछित अपराधियों व चालान शुदा अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई तथा आपसी समन्वय से महत्वपूर्ण तथ्य व जानकारीयां प्राप्त हुई। जिनके बारे में उक्त घटना से सम्बन्धित प्राप्त आसूचना से साम्यता देखते हुये थानाधिकारी सचिन शर्मा उप निरीक्षक व पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय को मुखबीर खास आसूचना मिली जिसे अनुसंधान अधिकारी जयनारायण
पाण्डे 106 को अवगत कराया तथा आई.ओ द्वारा कार्यवाही करते हुयें सन्दिग्ध को हमराही जाप्ता की मदद से गोधान गांव से रिलेक्सों चौक आने वाले रास्ते पर पिछा करते हुयें अथक प्रयास से एवं सजग आमजन के सहयोग से एक शक्स को दस्तयाब किया जाकर नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम नीरजनाथ पुत्र दिवान नाथ जाति गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी नेकिना थाना भनौली जिला अलमोड़ा उतराखण्ड हाल निवासी सांथलका थाना
भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी होना बताया तथा घटना में शरीक होना पाया एवं आरोपीयान के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल BAJAJ DOMINAR D400 को किया बरामद एवं आरोपी नीरजनाथ से पुछताछ के दौरान और भी अन्य वारदातों का कर सकते हैं खुलासा व चोरी की गई। बाईको एवं माल को खरीदने व बेचने वालों के बारे में जानकारी दी थाना इलाके में मोटरसाईकिल एवं नकबजनी की वारदातों को लेकर एक अभियान की रूप रेखा तैयार की गई है ताकि इस पर प्रभावी कार्यवाही जारी रख अंकुश लगाया जा सके । थाना इलाके के मोजिज व्यक्ति व मुखबीरों से विशेष आग्रह किया गया हैं कि थाना इलाके व अन्य स्थानों पर घटित अपराध, सम्भावित अपराध एवं इनसे जुड़े अपराधियों की की भी सुचना प्राप्त होने पर तुरन्त थाना हाजा पर सम्पर्क करें। ताकि त्वरित.कार्यवाही जारी रह सके।
-०: तरीका वारदात :-

  1. दिन के समय बाजार में दुकानों की रेकी कर रात्री के समय दुकानों के आगे बैनर वगेहरा लगाकर छुपाव हासिल कर दुकान का ताला तौड़कर सामान व नगदी चोरी करना इत्यादी ।
  2. मौका पाकर अकेली खड़ी मोटरसाईकिल को मास्टर चाबी से लॉक लोड़कर चोरी कर ले जाना तथा कुछ दिन सुनसान स्थानों पर छुपाकर बाद में मौका देखकर खुर्द-बुर्द करना इत्यादी ।
    -०: गिरफ्तार मुलजिमान :-
  3. मुल्जिम नीरजनाथ पुत्र श्री दिवान नाथ जाति गोस्वामी उम्र 27 साल निवासी नेकिना थाना भनौली जिला अलमोड़ा उतराखण्ड़ हाल निवासी सांथलका थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी ।

रिपोर्टर मुकेश