कादरचौक । मौत को दावत दे रहे हैं बालू भरे ट्रक कस्बा कादरचौक में आए दिन ओवरलोड को लेकर समस्या आती रहती है। जिस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया जाता जिसका फायदा ओवरलोड वाहन उठा रहे हैं। कादरचौक गढ़ी बाबा मुन्नालाल मेमोरियल इंटर कॉलेज इंटर सामने धर्म कांटा लगा है। जहां बच्चे भी स्कूल आते जाते हैं। वही सामने ओवरलोड बहन गुजरते हैं। जिसको सभी अनदेखा कर रहे हैं। कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। जिसमें आप इस शब्द को देख रहे हैं डंपर के ऊपर बैठा हुआ है। ऐसे ही कुछ दिन पहले बालू भरा ट्राला बिजली की लाइन में चपेट में आ गया था। जिसके कारण ड्राइवर की मौत हो गई लेकिन फिर भी जानकर भी अधिकारी अंजान बने रहते हैं। जिसका काम जाना किसी न किसी को अपनी जान देकर छुपाना पड़ता है जबकि स्कूल प्रबंधन ने कई बार इन डंपर वालों से शिकायत की है की स्कूल के सामने इन बहनों को खड़ा ना किया करें जिससे स्कूल के अंदर पानी आता है और वहां को निकालने में दिक्कत होती है। बच्चों को निकलते समय बाहर के बांध दिखाई नहीं पड़ते हैं तो किसी टाइम भी कोई हादसा हो सकता है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह