कुवरगांव ।भाजपा सरकार प्रदेश में हर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प योजना का आयोजन कर रही है जहां सरकार केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी हर गरीब तक पहुंचाने का कार्य कर रही है ।
वृहस्पतिवार को सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर विकसित भारत संकल्प योजना का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता ने गांव के सभी लोगों को अपने मुखमंडल से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी

योजनाओं के बारे में बताया और हर गरीब को लाभ दिलाने का वादा किया । जहां उन्होंने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा हम गांव को साफ सुथरा व स्वच्छ रखेंगे,हम लोग कसम खाते हैं दूध पीने के बाद गाय के नहीं छोड़ेंगे , और न ही छोड़ने देंगे जहां एलईडी बैन के माध्यम से भाजपा की योजनाओं के बारे में दिखाया गया जिसपर लोगों ने भरोसा जताया । आयोजन ने में कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक

विभाग द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया।
इस मौके पर सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता ,सचिव आदिल रशीद,एडीओ पंचायत खालिद अली ,हरवंश शाक्य शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल उपाध्यक्ष अनिल सिंह कुवरगांव , चेयरमैनपति अरविंद कुमार,बूथ अध्यक्ष अजीत शर्मा, राकेश तोमर , मास्टर यदुराज सिंह, दुर्गपाल कोटेदार असिर्स,मनोज कुमार मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा आदि मौजूद रहे।