बच्चों को नही मिल रहा पोषाहार, खा गई आगनवाड़ी
बदायूँ । ब्लाक सालारपुर में सीडीपीओ कार्यालय पर प्रमुख पति के समर्थन में ग्राम प्रधानों ने सीडीपीओ कार्यालय पर काटा हंगामा ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह ने सीडीपीओ को नोक झोंक के बाद फटकार लगाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है हार्ड कुक्ड योजना केवल कागजों में चल रही है।
ब्लाक सलारपुर क्षेत्र के गांव फकीराबाद, पड़ौलिया, पुठी सराय , असिर्स, फकीराबाद आदि गांव के प्रधान ब्लॉक प्रमुख पति अनेक पाल सिहं के कार्यालय पर पहुंचे और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिकायत करने ब्लॉक पर पहुंचे थे।जिस पर ग्राम प्रधानों ने सीडीपीओ और गांव में कार्यरत आंगनवाड़ी पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही हार्ड कुक्ड योजना शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान पड़ोलिया निरंजन पाल सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पति को बताया उनके गांव में इस योजना का नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से शुभारंभ किया था। शुभारंभ किए हुए 15 दिन ही बीत गए मगर हार्ड कुक्क इस आंगनवाड़ी केंद्र पर हार्ड कुक्क योजना में घोटाला हो रहा है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री साढे आठ हजार रुपए का ग्राम पंचायत से चेक लेकर हार्ड कुक्क योजना का सामान खरीदने के लिए कटवा कर ले गई है 8 दिन बीत गए जाने के बाद भी लौट कर नहीं आई है खाते से पैसा निकाल लिया है ग्राम प्रधानों ने बताया कि इस मामले की कई बार शिकायत की गई थी।
मगर अभी आगनवाड़ी कार्यकताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसमें गांव अर्सिस ,पुठी समेत कई गांवों के आंगनवाड़ी केंद्रों की शिकायत की जिस पर ब्लॉक प्रमुख पति ग्राम प्रधानों के साथ ब्लॉक में मुख्यालय पर स्थित सीडीपीओ कार्यालय पहुंच गए जहां मौजूद सीडीपीओ देवेंद्र सिंह से जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख ने सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए सुधार करने के निर्देश दिए मौके पर मौजूद ग्राम प्रधानों ने हंगामा काटते हुए कहा यह दस वर्षों से यहां पर जमे हुए हैं यह सुधार नहीं कर पाएंगे जो 10 वर्षों से लगातार घोटाले कर रहे हैं वह क्या सुधार करेंगे क्षेत्र में बच्चों को मिलने वाला पोषाहार हमेशा बिकता है और पशुओं को खिलाया जाता है सरकार 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को पका पकाया भोजन योजना के अंतर्गत चल रही है लेकिन आंगनवाड़ी और सीडीपीओ की मिली भगत से योजना लागू नहीं हो पाई है और बच्चों को पाक पकाया भोजन नहीं मिल रहा है मौके पर इस ग्राम प्रधान रमेश, राघवेंद्र, महेंद्र ,धीर सिहं आदि मौजूद रहे।