कादरचौक – इस समय गेहूं की फसल का सीजन चल रहा है। हर लोग अपने खेतों में रातों को गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे हैं। ठंड होने के कारण रातों को किसान पूरी तरीके से खेत की दवाई नहीं कर पा रहा है इसलिए उन्होंने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ ब्लेड वाले तारों को लगा दिया। जिससे आवारा गौवंश खेत में न घुसे।
कस्बा कादरचौक में सड़क पर घूम रहे आवारा गौवंशों की दुर्दशा बहुत ही बेकार है। खेत में लगे ब्लेड वाले तारों ने गौवंशों को घायल कर दिया है। ग्रामीणों ने अपनी फसलों को गौवंशों से बचाने के लिए अपने खेतों की मेंड पर ब्लेड वाले तार लगा रखे हैं। जिसकी चपेट में आकर आवारा गौवंश लहूलुहान हो जाते हैं। गौवंशों को देखने के लिए ना तो पशुपालन विभाग कुछ कर रहा है और ना ही ग्राम प्रधान को इसकी चिंताएं हैं। एक गाय कई दिनों से कटीले तारों से कटने पर घायल अवस्था में घूम रही है। कस्बे के लोग इधर से उधर निकल जाते हैं। मगर घायल गोवंशों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। अगर इस तरीके से देखा जाए तो खेतों में लगे ब्लेड वाले तारों से रोज कोई ना कोई गौवंश घायल होता रहता है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह