प्रधान लगातार अधिकारियों के काट रहे चक्कर नहीं हो रही कार्यवाही

कुवरगांव । मामला सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के की ग्राम पंचायत निजामपुर पस्तोर का है जहां पंचायत घर हमेशा बंद रहता है। पंचायत सहायक सचिव के साथ रहकर उसके कार्य को देख रहा है ।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान फहीम पांच माह से अधिकारियों से मिलकर कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।अकेला पंचायत साहयक अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है ग्राम प्रधान फहीम ने 8 दिसंबर को सीडीओ को प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत की पंचायत साहयक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसपर गोकशी से लेकर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं पूर्व में कई शिकायते अधिकारियों के दी जा चुकी है। किसी के कुछ कहने पर पंचायत साहयक मारपीट करने को उतारू हो जाता है ।ग्राम प्रधान रोज पंचायत घर बंद होने के फोटो अधिकारियों को भेजकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक पंचायत सहायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पंचायत सहायक पंचायत घर को निजी संपत्ति समझता है चावी अपने पास रखता है और

हाजरी लगाकर निकल जाता है ।समूह व जल जीवन मिशन संबंधित मीटिंग ग्राम प्रधान अपने घर पर करवाते हैं। पंचायत घर लगातार बंद होने के चलते ग्रामीणों को उनकी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।प्रधान ने 8 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर पंचायत साहयक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए पद से हटाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बुधवार को पुनः ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।