सम्भल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिमयावली स्थित मिट फैक्ट्री पर जानकारी के मुताबिक सम्भल के आला अधिकारियों सहित बहार से आए पल्यूशन विभाग की टीम ने पहुंच कर घंटो तक फैक्ट्री में जांच पड़ताल की जिसकी जानकारी जब शहर भर में लोगो को हुई तो तरह तरह की चर्चाए होने लगी और होती भी क्यों नही आखिरकार संयुक्त टीम द्वारा काफी समय तक फैक्ट्री में जाने के बाद अधिकारियों की गाड़ियां आती हुई जो नही दिखाई दी,जिस कारण लोगों ने तरह तरह की अफवाहें भी फैलाने शुरू कर दी जिस को सुन लोगो ने उनपर
यकीन भी करना शुरू कर दिया,किसी ने कहा कि आज तो इतना समय बीतने के बाद भी टीम बहार आती नही दिख रही आज तो फेक्ट्री जरूर सील होगी इससे पहले भी यह टीम पास की ही दो फेक्टरियों को सील कर गयी थी तो किसी ने बीते दिनों जारी हुए नोटिस का हवाला देते हुए कहा की इस फेक्ट्री को पहले लिमिट से अधिक पशु काटने को लेकर जो नोटिस आया था। उसी को लेकर आज टीम कार्यवाही करेगी इससे इसी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं आग की तरह फैलनी लगी वही दूसरी ओर जब टीम कारोबारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्हें अपने आने वाले दिनों की चिंता सताने लगीं कहि उन दो फैक्ट्रियों की तरह यह भी सील न हो जाए,लेकिन फेक्ट्री के अंदर घण्टो चली चांच के बाद टीम बिना कार्यवाही कर वापस लौट गयी। जब इस बारे में उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने हर माह होने वाले रूटीन निरीक्षण का मामला बताता।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट