नई दिल्ली। किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर हंगामा किया। कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान अपने नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं और बेकाबू हो गए हैं। अब किसान नेताओं की बिगड़े हुए हालात पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का दावा है कि प्रदर्शन पर अब भी किसान नेताओं का नियंत्रण है। उन्होेंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाली की पहचान है। राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं।जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या प्रदर्शन किसान नेताओं के हाथ से निकल चुका है, तो उन्होंने कहा कि हम सब शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं। जो लोग अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चिह्नित हैं। ये राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों ने सुबह कई जगह पर बेरिकेड्स तोड़ दिए और तय रूट से हटकर दिल्ली में घुस गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की। दोपहर को ट्रैक्टर लेकर किसान लाल किला पहुंच गए। हालांकि, लाल किले में हालत काबू में हैं और किसान वहां अपने संगठन का झंडा फहराकर वापिस लौट रहे हैं। इस बीच पुलिस और किसान दोनों संयम बरत रहे हैं।