इस्लामनगर। विकास खंड इस्लामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुराही से एक नया कारनामा सामने आया है। जहां शौचालय केयर टेकर का 10 माह का मानदेय समूह के पदाधिकारियों ने मिलकर निकाल लिया इधर शौचालय केयर टेकर मानदेय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। विकास खंड के गांव सुराही में मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह में शौचालय केयर टेकर जुड़ी हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा केयर टेकर का दस माह का मानदेय वैष्णो स्वयं सहायता समूह को भुगतान किया था। आरोप है की समूह के पदाधिकारियों ने मिलकर बिना बैठक किए ही मानदेय का रुपया खुद निकाल लिया जब शौचालय केयर टेकर उनके पास मानदेय के लिए जाती है तो पाधिकारी उसको टहला देते है। शुक्रवार को केयर टेकर के पति ने विकास खंड पर शिकायत देकर मानदेय की गुहार लगाई है।
इधर बीएमएम अलाउद्दीन का कहना है कि इस समूह पर सीसीएल हुआ था ।इनका मानदेय का पैसा उसमे काट गया है। पदाधिकारियों को बुलाकर समाधान कराया जाएगा।
रिपोर्ट रंजीत कुमार