सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत 2023-24 में आवंटित धनराशि से नगर निकायों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें टाइड एवं अनटाइड ग्रांट से नगर पालिका एवं

नगर पंचायत में किए जाने वाले कार्य के प्रस्तावों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें अनटाइड ग्रांट के अंतर्गत सड़क निर्माण एवं पथ प्रकाश को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। टाइट ग्रांट के अंतर्गत नगर पालिका एवं

नगर पंचायत में नाला निर्माण पीपी-ई किट, ट्राई साइकिल रिक्शा, फागिंग मशीन, पाइपलाइन एवं शौचालय का अनुरक्षण,एवं अन्य कार्यों के विषय में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। नई योजना वंदन के विषय में भी चर्चा की गई।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, समस्त नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष तथा समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट