सम्भल । ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लोगों के जीवन बचाने के लिए सभी वाहन स्वामियों को यातायात के नियमों के प्रति भी कर रही जागरूक लोगों को रात व सुबह सवेरे कोहरे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और इसके चलते आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं। कोहरे
की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। और कई बार नहीं दिखने के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।इसी को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद संभल महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर सभी वाहन स्वामियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया और सर्दी के मौसम के मद्देनजर वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। रिफ्लेक्टर टेप को लगाने से कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी , यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध
यातायात पुलिस थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 110 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा ऑनलाइन ऑफलाइन 17500 सम्मन शुल्क वसूल किया गया सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा वाहन चालकों को वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाने ,वाहनों पर लाल नीली बत्ती का प्रयोग ना करने, वाहनों में ब्लैक फ़िल्म का प्रयोग ना करने और स्टंट ड्राइविंग ना करने के लिए विस्तार से बताया गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट