सम्भल। आंगनवाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड मील योजना के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश में गठित ब्लॉक स्तरीय समिति विकास खंड असमोली, सम्भल व पंवासा की बैठक उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय सम्भल में आयोजित की गई।

हॉट कुक्ड मील की ब्लॉक स्तरीय अनुश्रवण समिति में उपजिलाधिकारी संभल अध्यक्ष, संबंधित विकास खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी सचिव , खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, आपूर्ति अधिक्षक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि सदस्य हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना बाल विकस विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग , आपूर्ति विभाग, आदि विभागों के कन्वर्जेंस द्वारा लागू की जा रही है| विद्यालय में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र तथा विद्यालय से 200 मीटर की परिधि में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर संबंधित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 03-06 वर्ष के बच्चों को गरम पका हुआ खाना बनाकर खिलाया जायेगा । विद्यालयों के बाहर स्तिथ आंगनबाड़ी केदो में आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा खाना बनाकर खिलाया जाएगा| बैठक के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना के सफल संचालन के लिए उपजिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उक्त बैठक में उपजिलाधिकारी महोदय संभल, बाल विकास परियोजना अधिकारी संभल/असमोली ( श्रीमती रचना देवी यादव), प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पंवासा (नीता रानी सैनी), खंड विकास अधिकारी असमोली , खंड विकास अधिकारी संभल , खंड विकास अधिकारी पंवासा, खंड शिक्षा अधिकारी संभल, खंड शिक्षा अधिकारी असमोली, खंड शिक्षा अधिकारी पंवासा, पूर्ति निरीक्षक संभल,अर्चना अग्रवाल मुख्य सेविका, श्रीमती कमलेश देवी मुख्य सेविका, शाहाना खातून मुख्य सेविका ,माया देवी मुख्य सेविका , शैलेंद्र भारद्वाज ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंवासा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संभल आशुतोष भारद्वाज , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर असमोली अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट