जैतीपुर – विकासखंड क्षेत्र के संविलयन विद्यालय धुबला करीमनगर के छात्र अब स्मार्ट क्लास,आर ओ वाटर प्यूरीफायर ,डेस्क बेंच और म्यूजिक सिस्टम का आनंद ले सकेंगे।इसकी व्यवस्था पूर्व सैनिक कल्याण
निगम लिमिटेड द्वारा कराई गई है। मंगलवार को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रबंध निदेशक कर्नल ब्रह्म प्रकाश शर्मा नें विद्यालय में लगाए गए सिस्टम का लोकार्पण किया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश
के प्रबंध निदेशक कर्नल ब्रह्म प्रकाश शर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कहा वह भी इसी विद्यालय में पढ़े हैं।उस समय विद्यालय में संसाधन काफी सीमित थे।परंतु हमारे बच्चे प्राइवेट विद्यालयों में मिलने वाले स्मार्ट क्लास, शुद्ध पेयजल एवं डेस्क बेंच जैसी सुविधाओं से वंचित न रहें इसके लिए पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश ने विद्यालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से संतृप्त करने का प्रयास
किया है।शिक्षक राकेश कुमार ने परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों की सराहना की।सूबेदार मेजर राम लड़ैते शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव ने देश को कई स्वतंत्रता सेनानी,सेना के अधिकारी,शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के लिए अधिकारी दिए हैं। गांव का स्वर्णिम इतिहास संरक्षित करने एवं दोहराने की जिम्मेदारी अब युवा पीढ़ी की है। प्रधानाध्यापक प्रमोद भाटी ने पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड एवं उनके प्रबंध निदेशक का विद्यालय के लिए अविस्मरणीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान गांव के शोभित गुप्ता का एनडीए में चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता,सुभाष चंद्र गुप्ता,ग्रीश चंद्र,अरविंद गुप्ता,विश्वनाथ रामवीर सिंह,आलोक शर्मा,भूपेश,प्रवीण,संदीप,सत्यवीर,हृदेश सिंह,नितिन,विपिन,सुगंधा शुभी रुचि मनीष गोयल सचिन रविन्द्र रविकांत शैलेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनमोल यादव