खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा पकड़ी नकली टोमैटो सॉस, चार भरे सैंपल
बदायूँ । कस्बा उझानी की एक कालोनी में नकली टमाटर सॉस पकड़ी गई सॉस की फैक्ट्री में खतरनाक केमिकल और रंगों से सॉस बनाई जा रही थी।खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच के लिए गए तो टमाटर सॉस के बजाए केमिकल के माध्यम से स्वाद डाला जा रहा था। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुछ टोमेटो सॉस और चिली सॉस को नष्ट करके चार सैंपल भरकर लैब के लिए भेजा गया है।जाॅच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सीएल यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बहादुरगंज उझानी मैसर्स गायत्री फूड्स प्रोपराइटर श्रवण राठौर पुत्र महीपाल राठौर निवासी बहादुरगंज निकट देव माता स्कूल के पास टोमैटो साॅस,चिली साॅस निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। मौके पर अंकित राठौर पुत्र महीपाल मौजूद मिले निरीक्षण के बाद टोमैटो साॅस एंव चिली साॅस में मिलावट का संदेह होने पर टोमैटो साॅस चिली साॅस लाल एवं हरा रंग जो टोमैटों साॅस एवं चिली साॅस में मिलाया जा रहा है। चार नमूनों संग्रहित किये गये तथा 79 पैकेट प्रति पैकेट 12 बोतल 850 ग्राम 99 पैकेट प्रति पैकेट 12 बोतल 650 ग्राम को सीज कर खाद्य व्यापारी की
अभिरक्षा में रख दिया गया है। जिसका मूल्य लगभग 85 हजार रुपए है तथा 900 लीटर टोमैंटों साॅस जिसका बाजार मूल्य 90 हजार रुपए नष्ट करा दिया गया। चार सैंपिल लेकर जाॅच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। टीम में शामिल सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सीएल यादव,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा निरीक्षक देवकान्त,शहाबुद्दीन दोस्त मौजूद रहे।