बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन ने डीएपी यूरिया की किल्लत को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार के कुशल नेतृत्व में मालवीय आवास गृह में दर्जनों की संख्या में किसान एकत्र हुए पंचायत को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा जिले में यूरिया डीएपी की किल्लत है। सहकारी समितियां पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है।

बाजार में अधिक मूल्य पर खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है । सक्सेना ने कहा आलू और गेहूं की बुवाई के लिए किसानों ने ब्लैक में खाद खरीद कर लगाई जा रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बाबा निजी नलकूपों पर विद्युत माफ करने का एलान करते हैं। आज उनकी घोषणा सिर्फ जुमला साबित हो रही है। किसान के निजी नलकूपों पर विद्युत कर्मियों द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चोरी का अपराध लगाकर उन्हें अदालत से जमानत करानी पड़ रही है इस तरह से शासन प्रशासन कम कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन किसी भी कीमत पर निजी नलकूपों का विद्युत बिल नहीं देगी यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में की है । फिर दोहरी चाल चल के किसानों पर जुल्म क्यों किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता झाझन सिंह ने कहा केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि योजना चलाई जा रही है।

जो सिर्फ भाषणों तक सीमित है 73000 किसान बदायूं के किसी तकनीकी के कारण इस लाभ लेने से वंचित पड़े हुए हैं। आखिर योजना कहां चल रही है किसान आला अफसर के चक्कर काट काट कर परेशान है ।भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना शहर अध्यक्ष हारून गौश युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव नन्हेंलाल, सोनपाल ,वेदपाल, शिव कुमार, मोरपाल, मुरारी लाल, महेंद्र पाल सिंह पाल, केदार, राम कृष्ण पाल, राधे,उदय पाल,वीर सहाय, नेपाल, राजेंद्र, संजीव कुमार,श्यामवीर, रईस पाल, जितेंद्र कुमार, शीशपाल सिंह,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।