सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों में तीन के स्थान पर अब 17 दिसंबर को 1528 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से चार वर्गो में होगी।
समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा के आवास पर सम्पन्न हुई परीक्षा विभाग की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में तीन दिसंबर को सुबह 11 बजे से होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा अब 17 दिसंबर को निर्धारित समय पर ही होगी।
छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए प्राइमरी, जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग चार वर्गो में विभाजित किया गया है।
प्राइमरी वर्ग में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र एवं छात्राएं जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्र एवं छात्राएं जूनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं सीनियर वर्ग में तथा स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के विद्यार्थी सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा में शामिल होंगे। चारों वर्गो की परीक्षा में अलग-अलग 50 प्रश्न वस्तु निष्ठ प्रकार के होंगे। सही प्रश्न के आगे बनें गोले को काले बाल पेन से भरना होगा।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में मंडल स्तरीय

सामान्य ज्ञान परीक्षा के 1528 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए परीक्षा सचिव रूबी को उत्तर प्रदेश जबकि उत्तराखंड राज्य की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा को सौंपी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव उपासना शर्मा एवं चिंकी दिवाकर, रजनी कान्ता चौहान,मन्जू सक्सेना साक्षी शर्मा, साधना सरगम, रानी प्रजापति, तेजस्वी, अंशु चौहान, कविता प्रजापति, शिवानी शर्मा, कविता प्रजापति, प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ मौ इमरान खान, डॉ जिकरूल हक, डॉ मौ शावेज़, डॉ नितिन दालभ, डॉ प्रदीप कुमार त्यागी, अमित कुमार, सुशील कुमार भगत जी, मुशीर खां तरीन, डॉ अता उर्रमान,त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, अरविन्द कुमार वार्ष्णेय व सुशील कुमार मूलचंद्र आदि को जिम्मेदारी सौंपी है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट