सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार द्वारा गत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर क्या कार्यवाही हुई उसके संबंध में अवगत कराया।
एम ओ यू की प्रगति को लेकर संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की तथा वन विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट की कार्यवाही किस स्तर पर लंबित है उससे अगली बैठक में अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को लेकर भी संबंधित विभाग वार समीक्षा की गयी।लंबित प्रकरण एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर ए. ई. एमआई का वेतन रोकने के निर्देश दिए।


व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों द्वारा उनके सामने आ रही समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा बहजोई में रेलवे फाटक के पास अतिक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।चंदौसी में विनियमित क्षेत्र में सड़कों से संबंधित प्रकरण एवं बहजोई में आवारा सांड तथा संभल में नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा के मुद्दों को भी व्यापार बंधुओं द्वारा रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ,सहायक आयुक्त उद्योग नेहा कुमारी एवं संबंधित अधिकारी तथा आईएमए के जिला प्रतिनिधि कमल किशोर वार्ष्णेय, उद्योग बंधु फूल प्रकाश एवं जनपद के उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट