सम्भल । यातायात माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सम्भल में अंतर्जनपदीय क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया एवं

समस्त छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। रोडवेज बस अड्डों एवं टैक्सी स्टैंडो पर ड्राइवर एवं पैदल चलने वाले यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई ।चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा धमाका करने वाली एवं स्टंट करने वाली बाइकों का विशेष अभियान चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर के 4 वाहन एवं

स्टंट करने वाले 01 वाहन को कोतवाली संभल में सीज किया गया अभियान चलाकर यातायात नियम उल्लंघन करने वाले कुल 615 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए ,जिनमे बिना हेलमेट,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिना ड्राइविंग लाइसेंस,बिना सीट बेल्ट,बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर ,ब्लैक फिल्म प्रयोग

करने वाले,नो पार्किंग गलत दिशा से आने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई । ऑनलाइन ऑफलाइन 16500 रुपए शमन शुल्क जमा किया गया । सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।ब्रेथ एनालाइजर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की भी चेकिंग की गई।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट