मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में लाखों श्रद्धालुओं किया गंगा स्नान ,हर हर गंगे से गूंजे घाट ,सुबह की पहली भोर से लगी गंगा तट पर स्नानार्थियों की भीड़।
रात को बिजली की झालरों से अदभुत नजारा
बदायूँ। 27 नवंबर मिनी कुंभ मेला ककोड़ा गंगा तट आज हर हर गंगे के जयकारों से गुंजायमान रहा। केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री भारत सरकार बीएल वर्मा ने परिवार सहित गंगा स्नान किया। वही नाव में बैठकर नोका बिहार का आनंद लिया। सुबह से रात तक लाखों
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर मां गंगा से निरोगी रहने की कामना की। आज कार्तिक पूर्णिमा को ककौडा में गंगा स्नान का विषेश महत्त्व है, मुख्य स्नान पर्व होने से आज सुबह से ही बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली, बैलगाड़ी, बाईक कार, टेम्पो, ईरिक्शा, से
श्रृद्धालुओं का गंगा की तरफ रुख रहा। आज लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा स्नान किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार बीएल वर्मा ने भी परिवार सहित गंगा में डुबकी लगाई। रात को बिजली की झालरों से मेला स्थल व घाट पर अदभुत नजारा देखने को मिला।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह