बदायूँ। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में देर रात तक पहुंचे श्रद्धालुओं ने रैन बसेरों और खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। मेले में बनाये गए रैनबसेरे देखते-देखते श्रद्वालुओं से भर गए। जिससे तमाम श्रद्वालुओं को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी।श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स व कपड़े बच्चों ने किये पार ।

मेला ककोड़ा में श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। स्नान घाट से लेकर कटरी इलाके तक खुराफातियों पर पैनी नजर रखने के लिए मंडल भर का पुलिस फोर्स मेले में तैनात रहा। इसके बाद मोबाइल, पर्स चोरी की घटनाएं होती रही। कई जगह मामूली विवाद पर झगड़े की नौबत भी


आ गई। लेकिन लोगों ने आपसी समझौते से मामले निपटा लिए। वहीं, इसके बावजूद मेले में चोर उच्चकों की बल्ले-बल्ले रही। चोर-उच्चके कई श्रद्वालुओं के मोबाइल, पर्स, नगदी व कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गए।

वहीं, कुछ जगहों पर छोटी-छोटी बातों पर लोगों में विवाद होते देखा गया। लेकिन लोगों ने आपसी समझौते के आधार में मामलों को निपटा लिया।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह