पुलिस निष्पक्षता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे
सम्भल । चंदौसी कोतवाली क्षेत्र मै अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कैंप कार्यालय जवाहर रोड पर संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों पर हमले को लेकर व्यापारियों ने रोष व्याप्त किया जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा पत्रकार चौथा स्तंभ है और किसी भी अधिकारी नेताओं माफियाओं की सच्चाई को दुनिया के सामने उजागर करते हैं। अभी पिछले दिनों में समाचार पत्रों से मालूम हुआ कि सम्भल में पत्रकार खलील मलिक पर जानलेवा हमला हुआ इस हमले की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल घोर निंदा करता है प्रदेश मंत्री शाह अलम मंसूरी ने कहा पत्रकारों पर हमले से एक अराजकता का माहौल पैदा होता है। पत्रकार खलील मलिक पर हुए हमले को पुलिस निष्पक्षता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे बैठक में मुख्य रूप से प्रेम ग्रोवर शाह अलम मंसूरी सुशील अग्रवाल रिंकू अनुज वार्ष्णेय उमेर शमसी अजीत सिंह मोहम्मद राशिद आदि व्यापारी मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट