बदायूँ । देश भर में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है ऐसे में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने को तैयार मिलावटखोरों का गिरोह ज्यादातर जगहों पर सक्रिय हो जाता है। जिससे निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अधिकारी को अक्सर छापेमारी कर फर्जी और मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ते देखा जाता है।ऐसा ही कुछ बुधवार को शहर में छापेमारी में भी देखने को मिला।

खाद्य सुरक्षा टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी सफेद रसगुल्ले को कराया अस्तित्वहीन

मिलावटी सफेद रसगुल्ले भारी मात्रा में बरामद कर खाद्य सुरक्षा विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान नई बस्ती लोची नगला से भारी मात्रा में मिलावटी सफेद रसगुल्ले पाए गए जिस पर टीम ने एक्सन लेते हुए उन्हें तत्काल नष्ट करा दिया गया। शहर से लेकर देहात तक खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
डीएम मनोज कुमार के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सीएल यादव सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मोहल्ला नई बस्ती लोची नगला , स्थित शरद गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र राधेश्याम के प्रतिष्ठान गोदाम से बिक्री के लिए स्टॉक छेना मिठाई, लौंज, मिल्क केक एंव सोहन पापड़ी का एक-एक नमूना लेकर जॉच हेतु संग्रहित किया गया तथा शेष मिठाईयों खाने योग नही थी उसे अस्तित्वहीन करा दिया गया है। नष्ट कराई गई मिठाई लगभग 11कुंतल जिसका अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 35 हजार रुपए थी।
शहर से लेकर देहात तक खाद्य सामग्री के लिए नमूने लेकर भेजा प्रयोगशाला

शहर के हब्बू हलवाई के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना, बालाजी स्वीट्स, बस अड्डा से पेड़ा का नमूना, एमएस गोगाजी रेस्टोरेन्ट, बस अड्डा से लौंज का नमूना, इन्तजार बेकरी, कबूलपुरा से वनस्पति का नमूना, भारत कन्फेक्शनरी और सोहनपापड़ी, का नमूना एवं ओरछी स्थित आसिफ से सरसों का तेल, का नमूना तथा 138 लीटर सरसों तेल सीज किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 17 हजार रुपए है।
10 नमूने जॉच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। टीम में धनंजय कुमार शुक्ल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शहाबुद्दीन, भूपेन्द्र सिंह, देवकान्त, सत्येन्द्र सिंह तोमर, राजीव कुमार, एतीस कुमार, माता शंकर बिन्द, शम्भू दयाल एवं जितेन्द्र कुमार आदि का उत्साहवर्धन कार्य रहा।