बदायूँ । दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों में अच्छी-खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। शाम होते ही बाजार ग्राहकों से भर जा रहे हैं। शहर में आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए धनतेरस दिवाली एवं भैयादूज को बाजार के अंदर

सार्वजनिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सरल बनाए रखने हेतु 8 नवंबर से 12 नवंबर तक बाजार के अंदर चार पहिया वाहन का आना जाना पूर्णता बंद रहेगा।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह के आदेशानुसार वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी शहर के अंदर सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चार पहिया वाहन पूर्णता बंद रहेंगे। जिसके लिए बाजार आने जाने वाले लोगों के लिए पार्क स्थल बनाया गया है गांधी ग्राउंड

दिशा से आने वाले वाहनों को एसके इंटर कॉलेज के सामने न्यू आदर्श नगर पर पार्क स्थल बनाया गया।घंटाघर की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर के पीछे पार्क स्थल बनाया गया है। जोगीपुरा की दिशा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अनाज मंडी निकट गोपी चौक पार्क स्थल बनाया गया है।
इंटरनेशनल स्कूल में टीआई, टीएसआई अब्दुल सत्तार ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा कर जागरूक किया।