कादरचौक। कस्बा कादरचौक ग्राम के ग्राम ककोड़ा में खाद के लिए भटक रहे हैं किसान समिति पर साधना होने के कारण किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला ककोडा का है। जहां आए दिन डीएपी को लेकर बड़ी किल्लत रहती है ।अगर

समिति पर डीएपी अभी जाए तो माफिया ले जाते हैं। और किसान हाथ मलते रह जाते हैं। जिसके कारण किसानों को ज्यादा दामों में दुकानों से डीएपी खरीदनी पड़ती है प्राइवेट में डीएपी का कट्टा साडे ₹1600 में

खरीदना पड़ता है। किसान मजबूर होकर दुकानों पर जाने के लिए मजबूर है ।बसभापति संजीव पंडित सचिव को धमका कर ब्लाक करवाता है और सचिव पर दबंगई दिखाता है।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह