सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के एसएम डिग्री कॉलेज में मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

सम्भल। बहजोई चंदौसी कोतवाली के एस एम डिग्री कॉलेज में मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा स्वीप योजना 2024 के अंतर्गत मतदाता

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । डिग्री कॉलेज में विभिन्न कॉलेज से आए छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में

नाम जुडवाने एवं जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं भविष्य में होने वाले मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी ।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपने परिवार में या पड़ोस में तथा आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए जागरूक करें और जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष के हो गए हैं या 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे वह भी अपना मतदाता सूची में नाम जुडवाएं। ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकें उसके लिए महिलाओं को भी जागरूक किया जाए ।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप कुमार वर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ,प्राचार्य एसएम डिग्री कालेज ,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन सी पी सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट