इस्लामनगर। मैन बाजार सब्जी मंडी स्थित सुरेन्द्र गोयल की कलर पेंट की दुकान में मंगलवार देर शाम रावण के पुतले से निकली आग की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग लगने से नगर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए पहले तो नगर पंचायत से लिफ्ट मंगवाई उसकी
मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नही बुझ पाई। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड मशीनों द्वारा आग बुझाने के लिए रेस्क्यू जारी है। करीब साढ़े 9 बजे तक आग पर काबू नही पाया जा सका है। इधर दुकान मालिक का लाखो रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला शाहुकारा निवासी सुरेन्द्र गोयल की मैन बाजार सब्जी मंडी में कलर पेंट की दुकान है। मंगलवार शाम करीब 8 बजे दशहरा के मौके पर परिवार के कुछ बच्चे दुकान के आगे पटाखे और रावण जला रहे थे तभी रावण और पटाखे में लगी आग से निकली चिंगारी से कलर पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग इतनी भयंकर थी की आस पास के घरों को खाली करा
दिया। लोग आग की लपटे देखकर अपने अपने मकानों से बाहर आ गए। लोगो में आग को लेकर काफी डर बना रहा । थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। फिलहाल दो फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर आग बुझाने में लगी हुई है, लेकिन आग इतनी भयंकर है की दो मशीनें आग पर काबू नही कर पा रही है। आस पास के लोग आग की दहशत से घरों से बाहर आ गए। आग की लपटे दूसरी मंजिल से निकल रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड वाले आग पर काबू करने में जुटे हुए है।
रिपोर्ट रंजीत कुमार