रिवैंप योजना से जनपद वासियों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं..एस ई विद्युत

सम्भल। बहजोई सम्भल में विद्युत के क्षेत्र में रिवैंप योजना के अंतर्गत होगा सुधार तथा जनपद वासियों को विद्युत क्षेत्र में मिलेंगी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं यह बात एस ई विद्युत ए के सिंह द्वारा बताया गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में रिवैंप योजना के अंतर्गत विद्युत क्षेत्र में सुधार किए जाएंगे जिससे यहां के जन सामान्य को काफी लाभ प्राप्त होगा उन्होंने बताया कि रिवैम्प योजना के प्रथम चरण में विद्युत लाइन हानि घटाने तथा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा । जहां सौभाग्य योजना में 1000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों में एलटी के नंगे तारों को बदलकर एरियल बन्च केबिल लगाए गए थे ।वही रिवैंप योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामों में एरियल बन्च केबिल लगाए जाएंगे । जनपद में रिवैंप योजना में ओवरलोडेड फीडर को विभक्त कर नया फीडर बनाने का भी प्रस्ताव है इससे ओवरलोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने जैसी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और उन्होंने बताया कि रिवैंप योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करने वाले किसानों को प्रातः 7:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। जनपद में रिवैंप योजना में समस्त जर्जर लाइनों को नए तार से बदलने एवं अतिरिक्त खंबे लगाकर ढीले तारों को भी ठीक करने का कार्य किया जाएगा। रिवैम्प योजना के अंतर्गत प्रत्येक उपभोक्ता प्रत्येक फीडर एवं प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा जिससे विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया जा सके तथा विद्युत खपत और राजस्व वसूली में समानता लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है जनपद में 22 नंबर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया जाना है एवं एक अन्य विद्युत उपकेंद्र रीठ जिसका निर्माण कार्य विद्युत वितरण मंडल प्रथम मुरादाबाद द्वारा भी किया जाना है जनपद में 22 नंबर नए विद्युत उप केन्द्रों के निर्माण एवं वर्तमान में स्थापित 52 नंबर विद्युत उप केन्द्रों की क्षमता वृद्धि के उपरांत नए फीडरों का निर्माण रिवैंप योजना में स्वीकृत है वर्तमान में जनपद में 52 विद्युत उपकेंद्र है इन समस्त उप केन्द्रों की क्षमता वृद्धि रिवैंप योजना के अंतर्गत स्वीकृत है नवसृजित /विस्तारित नगर निकायों में भी कार्य स्वीकृत किए गए जैसे नगर पालिका सम्भल नगरीय क्षेत्र में वितरण परिवर्तक एलटी एबी केबिल एवं राय शक्ति एवं धोबी घाट में पावर परिवर्तक की क्षमता में वृद्धि की जाएगी नगर पंचायत सिरसी में वितरण परिवर्तक एवं एलटी एबी केबिल ,महमूदपुर माफी में वितरण परिवर्तक, एलटी ए बी केबिल, पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि तथा 11 के वी पोषक का निर्माण किया जाना है। नगर पालिका चंदौसी नगरीय क्षेत्र में वितरण परिवर्तक एलटी एबी केबिल ,नगर पंचायत बबराला वितरण परिवर्तक, एलटी एबी केबिल बबराला पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि ,नगर पंचायत गन्नौर में वितरण परिवर्तक एलटी एबीक्ष केबिल ,नगर पंचायत गवां में वितरण परिवर्तक एवं एलटी एबी केबिल का कार्य किया जाना है। तथा 246 नं .स्माल पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि भी की जानी है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट