कादरचौक- नगर के सविलियन विद्यालय में बुधवार को ग्राम पंचायत के तत्वावधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अधक्षता प्रधान कादर

चौक एडoदिनेशकुमार धारा भैया एवं मुख्य अथिति थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एडीओ शिवकुमार जिसमें छात्राओं और महिलाओं को सशक्तिकरण करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कादरचौक थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने छात्राओं और

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि एक समय था जब महिलाओं को अबला माना जाता था लेकिन समय के परिवर्तन के अनुसार महिलाएं अब सबला बनकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्रा में कोई न कोई योग्यता

होती है उस योग्यता को पहचानने की आवश्यकता होती है। महिलाओं को अपने विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। महिलाओं को इस बात का एहसास होना चाहिए कि उनकी सुरक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों से निपटने को बहुत से टोल फ्री नंबर दिए हैं बालिकाएं आपातकाल में इन टोल फ्री

नंबरों का प्रयोग करें। उन्होने प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए शुरू किए गए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस कंट्रोल 112, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी भी दी गई।

कॉलेज के प्रधानाध्यापिका प्रीति माहेश्वरी ने कहा कि छात्राओं को भयमुक्त होकर निडर बनने की जरुरत है। समाज में होने वाली किसी भी गलत बात का विरोध करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशल कुमार, ज्योति ,कुमकुम रानी, शबनम बी , सुमनलता

जौहरी शालिनीयादव, हेमलता,नीतू शर्मा इशाक अहमद,राधे मोहनआदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह