जनपद बदायूँ के कादर चौक रामलीला में राधाकांत मंदिर से परंपरागत तरीके से राम बरात निकाली गई। मंदिर के महंत बाबा ऋषिदास ने कमेटी के सभी सदस्यों ने प्रभु राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का तिलक कर भव्य आरती की। राम बरात में भगवान विष्णु, महादेव, ब्रह्मा, गुरु विश्वामित्र, राजा दशरथ, हनुमान समेत करीब 20 नयनाभिराम झांकियां शामिल थीं। कादरचौक में धूमधाम से निकाली गई राम बरात कादरचौक। रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार को कस्बे चल रहे राम लीला मेले में श्री राम बरात का आयोजन किया गया।

हनुमान मूर्ति-राधाकांत मंदिर रामलीला प्रांगण से शुरू हुई राम बरात ने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। काली अखाड़ों के करतब और स्वचालित झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। राम बरात देखने आसपास के गांवों से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। राम की झांकी की जगह-जगह आरती उतारी गई। राम बरात का समापन राधाकांत मंदिर पर हुआ। बारात के आयोजन में पूरी कमेटी सहित पुलिस फोर्स का योगदान रहा।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह