समाज कल्याण विभाग ने जारी किया जोड़ों की शादी करवाने का लक्ष्य।
समाज कल्याण विभाग जनपद सम्भल में कराये जायेंगे 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह।
माह अक्टूबर, 2023 से शुभ मुहूर्त में होंगे विवाह।
वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर घर बैठे होगी आवेदन की सुविधा।
एसएमएस से मिलेगी सामूहिक विवाह की तारीख।
एक जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च करेगी सरकार।
समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज में सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश के लिए 109883 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिसमें जनपद सम्भल में कुल 1243 जोड़ों के सामूहिक विवाह माह अक्टूबर, 2023 के अन्तिम सप्ताह में माननीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग भव्य कार्यक्रम कर करवाए जायेंगे। इसे लेकर तैयारियां करवाई जा रही हैं।
इन्हें मिल सकेगा लाभः-
सरकार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा निराश्रित निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवाए तलाकशुदा सभी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक है। विवाह हेतु निराश्रित कन्या विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो, को प्राथमिकता भी दी जाएगी।
ऑनलाइन हो रहे आवेदनः-
इस योजना के तहत अधिक से अधिक बेटियों को लाभ मिले, इसके लिए समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण प्रयत्नशील हैं। योजना की पारदर्शिता के लिए उन्होंने ऑफलाइन को खत्म कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था प्रभावी की है। इससे जहां पात्रों को सहूलियत होगी और एसएमएस से आवेदन एवं विवाह के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर ही विवाह की तारीख और सूचना एसएमएस से भेजी जाएगी। इस योजना के तहत कन्या का बैंक खाता होना अनिवार्य है। इन खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है।
ये दस्तावेज होंगे जरूरीः-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या और वर की पासपोर्ट साइज की फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों का जन्म प्रमाण पत्र, वधु का आधार सीड लिंक बैंक अकाउंट डिटेल, निवास प्रमाण पत्र, आवेदन करने वाले परिवार का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ये दी जाएगी सहायताः-
दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35,000 रुपये सहायता राशि उनके आधार लिंक बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। वहीं विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विधवाए परित्याक्ता तलाकशुदा के मामले में 5,000 रुपये तक की वैवाहिक सामग्री दी जाएगी और 40 हजार रुपए खाते में दिए जायेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए 6,000 रुपये प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदनः-
योजना के अन्तर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आधार डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र जन सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर), साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र अथवा विभाग वेबसाइट से स्वयं भर सकते हैं। आवेदक द्वारा आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के न्यूनतम एक सप्ताह पहले ही करना होगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन होने पर ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर सामूहिक विवाह किए जायेंगे।
(मौ0 मुश्ताक अहमद)
जिला समाज कल्याण अधिकारी
सम्भल।
कार्यालय-जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल।
पत्रांकः /स0क0/वृ0पें0यो0/आधार लिंक/प्रेस विज्ञप्ति/2023-24 दिनांकः अक्टूबर, 2023
प्रतिलिपिः- निम्नलिखित की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
- जिलाधिकारी महोदय, सम्भल।
- मुख्य विकास अधिकारी महोदया, सम्भल।
- जिला सूचना अधिकारी, सम्भल को इस अनुरोध के साथ कि सन्दर्भित प्रेस विज्ञप्ति को कृपया प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष् करें।
- उपनिदेशक, समाज कल्याण, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद।
- समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद सम्भल।
- समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद सम्भल।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सम्भल
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट