बजरंग दल के हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा संगठन: जिला संगठन मंत्री वेद प्रकाश
बजरंग दल के कार्यकर्ता पर अन्याय हुआ तो नहीं होगा सहन: जिला गोरक्षा प्रमुख मयंक प्रताप सिंह
सहसवान। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आगरा से निकली यात्रा का सहसवान से चलकर पहुंची बजरंग दल की टीम ने पुष्प वर्षा कर जमकर किया स्वागत बता दें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा आगरा से चलकर कछला
पहुंची जा हजारों की संख्या में लोगों ने जागरण यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद यात्रा बितरोई, मोड उझानी, नवीन मंडी, घंटाघर, मेडिकल कॉलेज, हनुमान मंदिर पहुंची जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बाद में लाल पुल होती हुई सभा स्थल
राजकीय इंटर कॉलेज पर पहुंची वहां सभा का आयोजन किया गया। सभा संपन्न होने के बाद यात्रा परशुराम चौक, दिनेश चौक, नई सराय, होते हुए हर प्रसाद मंदिर से आंवला की ओर रवाना हुई। इस दौरान शहर में दर्जनों स्थानों पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।जीआईसी मैं हुई गोष्ठी में प्रांतीय सह मंत्री राकेश
त्यागी प्रांत गोरक्षा प्रमुख गंगा प्रसाद प्रांतीय मठ मंदिर प्रमुख जगपाल ने दीप प्रज्वलित कर मां भारती पर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। वक्ता राजीव कुमार सिंह ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर की संकल्पना के पूर्ण होने पर यह यात्रा निकाली जा रही है।