मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने समस्त पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्रों को हथकरघा निदेशालय को स्वीकृतार्थ अग्रसारित किये जाने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना के 14 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 34 तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के 31 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 39 पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्र हुए प्राप्त

समस्त पात्र बुनकरों के आवेदन पत्रों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर हथकरघा निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के द्वारा किया जायेगा स्वीकृत

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में हुई।
बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद बरेली, बदांयू, पीलीभीत व शाहजहांपुर के गरीब हथकरघा बुनकरों के सर्वांगीण विकास, रोजगार सृजन, सामाजिक-आर्थिक उत्थान व उन्नत किस्म के हथकरघा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना (सामान्य जाति के बुनकरों हेतु) तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना (अनुसूचित जाति व जनजाति के बुनकरों हेतु) का क्रियान्वयन उक्त जनपदों में कराये जाने हेतु पात्र बुनकरों का चयन मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी के द्वारा किया गया।


बैठक में मुख्यमंत्री हैण्डलूम विकास योजना के 14 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 34 तथा झलकारी बाई कोरी हथकरघा विकास योजना के 31 बुनकरों के लक्ष्य के सापेक्ष 39 पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। समस्त पात्र हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्रों को मण्डलायुक्त के निर्देशों के क्रम में हथकरघा निदेशालय को स्वीकृतार्थ अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिये। समस्त पात्र बुनकरों के आवेदन पत्रों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर हथकरघा निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के द्वारा स्वीकृत किया जायेगा। चयनित बुनकरों को 02 हैण्डलूम की खरीद पर अधिकतम रूपया 60 हजार व कार्यशाला निर्माण हेतु अधिकतम रूपया 80 हजार का अनुदान उनके खातों में निदेशालय द्वारा डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। हैण्डलूम की खरीद पर 25 प्रतिशत की धनराशि बुनकरों को निजी स्रोतों से वहन करनी होगी।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला,सहायक आयुक्त हथकरघा बरेली परिक्षेत्र गोपाल हरि मिश्र,उप निदेशक समाज कल्याण अजय वीर सिंह यादव,खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी मोहित ठाकुर बदायूं, सहायक विकास अधिकारी प्रथम संदीप कुमार,सहायक विकास अधिकारी द्वितीय विनय कुमार,अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह,वस्त्र निरीक्षक एसके शर्मा, आदित्य,अधीक्षक श्री सर्वेश शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।