टपूकड़ा। तिजारा विधायक संदीप यादव ने टपूकड़ा के झिवाना चौक पर स्थित झिवाना से चोपान की वाया ग्वालदा जाने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। यह सड़क काफी वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को विभिन्न
समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर विधायक यादव ने संज्ञान लेते हुए यह सड़क स्वीकृत कराई हैं जिसका कार्य 14 करोड रुपए से पूर्ण किया जावेगा। इस सड़क का कार्य जल्द ही पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। जिससे स्थानीय लोगों को भारी लाभ मिलेगा। इसके अलावा मेवात क्षेत्र में वर्षों पुरानी चली आ रही मांग बुबकाहेड़ा से गवालदा वाया
निमबहेड़ी सड़क का भी शिलान्यास किया, इस सड़क का कार्य 3.50 करोड़ रुपये से पूर्ण किया जावेगा। इस दौरान विधायक संदीप यादव का टपूकड़ा में टपूकड़ा कस्बेवासियों सहित मेवात क्षेत्र में सड़क स्वीकृत कराए जाने एवं कार्य प्रारंभ होने पर विधायक संदीप यादव का
जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक संदीप यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया, व कार्यक्रम की अध्यक्षता टपूकड़ा नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश गर्ग ने की।
इसके साथ ही विधायक संदीप यादव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा में टपूकड़ा में कन्या महाविद्यालय खुलवाने एवं कन्या महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाने एवं विषय खुलवाने का भी लोकार्पण किया। टपूकड़ा में कन्या महाविद्यालय खुलने से स्थानीय बालिकाओं सहित आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं को राजकीय महाविद्यालय में निशुल्क शिक्षा मिलेगी एवं
100 किलोमीटर की दूरी पर अलवर नहीं जाना पड़ेगा जिसका लाभ मिलेगा। इसके साथ विधायक संदीप यादव ने टपूकड़ा में खुलवाए गए उपखंड कार्यालय का भी लोकार्पण किया, टपूकड़ा में उपखंड कार्यालय खुलने से उपखंड स्तर के कार्य तिजारा के स्थान पर टपूकड़ा में संपादित हो सकेंगे, जिससे भिवाड़ी व टपूकड़ा के लोगो
को तिजारा नही जाना पड़ेगा एवं तिजारा विधानसभा में दो उपखंड अधिकारी बैठने से लोगों के कार्य भी समय पर पूर्ण हो सकेंगे जो की टपूकड़ा के लिए महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसके अलावा विधायक संदीप यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा में राज्य सरकार द्वारा दी गई 2 नग 108 एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाकर
रवाना किया, जिससे चिकित्सा व्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी एवं टपूकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से 50 बबेड में क्रमोन्नत किया जाने का भी विधायक संदीप यादव ने अस्पताल में उद्घाटन किया। जिससे मरीजो को ईलाज में लाभ मिलेगा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, टपूकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान, सहायक अभियंता विकास यादव, सीएससी प्रभारी डॉक्टर विनोद विजय, डॉक्टर मनोज चौहान, डॉक्टर जयप्रकाश यादव, डॉ शहजोरअली, प्रधानाचार्य संगीता बंसल, प्राचार्य राजकुमार गोयल, सुरेश बाबूजी, रविन यादव, रामदयाल सरपंच, किशन प्रधान, पूर्व सरपंच नरेंद्र, दौलाराम, मोहरसिंह, सचिन राजपूत, राज यादव, गुजराल, पार्षद विक्रम नागर, संजय कहराणा, तोलाराम, करणसिंह सहित भारी संख्या में विद्यार्थि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।