बिल्सी नगर में मौहल्ला 2 में मनोज कुमार माहेश्वरी के आवास पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवम् लिम्का बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कराके लौटे उन सभी साहित्यकारों का आज सम्मान किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिप्रताप सिंह राठौड़ (मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ) ने की |
कार्यक्रम संयोजक मनोज माहेश्वरी ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर-खीरी में आयोजित 121 घंटे के अनवरत कार्यक्रम में बिल्सी के विष्णु असावा ,परौली के आकाश पाठक , बदायूं के ओजस्वी कवि षटवदन शंखधार, दहमी के सुनील शर्मा , शैलेन्द्र मिश्रा ,अचिन मासूम बदायूं ने प्रतिभाग किया था |उस पूरे कार्यक्रम को गिनीज बुक ,लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने आकर कवर किया और बदायूं के इन साहित्यकारों का नाम अपने रिकार्ड में दर्ज किया जिससे पहली बार बदायूं के किसी साहित्यकार का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज होना बदायूं के लिए गौरव की बात है हम सभी इन साहित्यकारों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हैं इसी प्रकार हमारे जनपद का नाम रोशन करते रहे जिससे हम सब इसी तरह इन सबका सम्मान करते रहेंगे |और युवा पीढ़ी को इन सभी साहित्यकारों से कुछ ना कुछ सीखने को अवश्य मिलता रहेगा |
बाद में कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार माहेश्वरी ने सभी को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जिससे सभी साहित्यकारों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम में तेज कुमार,गगन,संदीप मिश्रा, लोकेश शर्मा,प्रदीप माहेश्वरी,आयुष असावा ,प्रणव माहेश्वरी, मनमोहन सिंह, कृष्ण मुरारी लाल, मोहित , विकास, रामवीर सिंह,प्रेम दक्ष, हर्ष मिश्रा उपस्थित रहे |