शिक्षक दिवस के अवसर पर कमिश्नर व आईजी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित…
आईजी ऑफिस के नाथ सभागार में कमिश्नर आईजी ने किया शिक्षकों को सम्मानित…
साइबर सुरक्षा के साथ यातायात नियमों की भी दी गई जानकारी…
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, मिशन लाइफ के बारे में किया जागरूक…
शिक्षक दिवस के अवसर पर मण्डल के जनपदों में स्थापित स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए नाथ सभागार IG ऑफिस बरेली में * सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त बरेली व डा0 राकेश सिंह पुलिस IG द्वारा माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र दिए गए ।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए *डा0 राकेश सिंह द्वारा सम्बोधन के दौरान साइबर सुरक्षा एवं बचाव करने के लिए एवं सोशल मीडिया के सही प्रयोग की जानकारी दी गयी। यातायात सुरक्षा के अन्तर्गत शिक्षको के माध्यम से शिक्षण सस्थानों में सभी छात्र छात्राओं को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया,
- सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त* द्वारा शिक्षकों द्वारा उनके योगदान की सराहना की गयी एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस सम्बन्ध में राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक, नगर बरेली द्वारा भी सम्बोधन में सभी को धन्यवाद दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, मिशन लाइफ (सेव वाटर एवं सेव इनर्जी), नशामुक्त भारत पखवाड़ा 2023, के अन्तर्गत परिक्षेत्रीय जनपदों में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पूर्व में चलाये गये जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशाला, रैली में प्रतिभाग करने वाले कॉलेज के प्रबंधन एवं शिक्षकगणों एवं पुलिस अधिकारियों /कर्मचारीगणों को उनके योगदान की सराहना करते हुए परिक्षेत्र कार्यालय के नाथ सभागार में माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।