नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में लगाई गई सरकार की विभिन्न योजनाओं की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी ने किया फीता काटकर शुभारंभ।

शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी है एक अच्छा माध्यम…… जिलाधिकारी

 संभल। आज नगर पालिका चंदौसी स्थित गांधी पार्क परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 जिसका फीता काटकर शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं नगर पालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय के द्वारा किया गया। 
 प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं का पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिलाधिकारी
 ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह शासन की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा माध्यम है प्रदर्शनी में आने वाले लोग शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जान सकेंगे तथा उनका लाभ पारदर्शी तरीके से प्राप्त कर सकेंगे एवं अन्य लोगों को भी योजनाओं के बारे में जागरूक कर सकेंगे।
।इसके उपरांत जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ के द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी गांधी पार्क में प्रदर्शित की जा रही है जोकि सुबह 10:00 बजे से शुरू होती है।
 इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय से जितेंद्र पाल सिंह, नगर पालिका चंदौसी के कर्मचारियों सहित जनमानस उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट