सेफ सिटी परियोजना व बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन….

हम सभी को मिलकर एक ऐसे परिवेश का निर्माण करना होगा,जिसमें महिलाएं एवं बच्चे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें – मुख्य विकास अधिकारी

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व  जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग की ओर से आज विकास भवन सभागार में सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
मुख्य विकास अधिकारी आईएएस  जग प्रवेश द्वारा सेफ सिटी परियोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सभी को मिलकर एक ऐसे परिवेश का निर्माण करना होगा, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।



कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने कहा कि कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत शहर को साफ-सुथरा एवं सुरक्षित बनाने हेतु महिला/ बच्चों को उनके कानूनों, अधिकारों एवं समस्त सहायता नम्बर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पॉवर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य हेल्पलाइन, 108 एम्बूलेन्स हेल्पलाइन आदि की जानकारी प्रत्येक महिला एवं बच्चों तक पहुंचे ऐसा हम सभी को प्रयास कर सेफ सिटी परियोजना को सफल बनाना है। इसके साथ ही सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी,महिला शक्ति केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (कोविड), बाल सेवा योजना (समान्य) योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही कहा कि महिलाओं को स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु प्रत्येक परिस्थिति में जागरूक रहने की आवश्यकता है, एवं समस्त स्वैच्छिक संगठनों आंगनबाड़ियों व आशा बहुओं से विनम्र आग्रह किया गया की योजना को सफल बनाने हेतु अपना-अपना योगदान दें।


कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी को बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ प्रिंटिड डायरी एवं पेन वितरित किये गये।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए तेजवन्त सिंह,अपर चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण चन्द्र,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश चन्द्र,समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,मण्डलीय सलाहकार बाल संरक्षरण यूनिसेफ बरेली मण्डल अमेन्द्र सिंह,बचपन बचाओ आन्दोलन विनय कुमार शर्मा,समस्त स्टाफ महिला कल्याण विभाग,पुलिस विभाग से महिला कांस्टेबल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, चाइल्ड लाइन टीम, आशा बहुएं एवं समस्त जनपदीय स्वैच्छिक संगठन आदि उपस्थित रहे।