बदायूँ । प्राइवेट बस स्टैंड पर जिला बस आपरेटर यूनियन द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओपी सिंह ने उपस्थित बस ऑपरेटर चालक परिचालकों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि मैं सभी चालक परिचालकों से अपेक्षा करूंगा कि वह रास्तों पर अनावश्यक रूप से सवारी लेने को चौराहों पर अपनी गाड़ियां खड़ी न करें उनके गाड़ी खड़ी करने से रास्ते में यातायात में लोगों को कठिनाई होती है। इस अवसर पर उपस्थित चालक परिचालकों से हाथ खड़े करके शपथ ली कि वह किसी भी दशा में नशे की हालत में अपनी गाड़ी का संचालन नहीं करेंगे । उन्होंने अपने संबोधन में


कहा कि यातायात जागरूक सम्मेलन में चालकों से अपेक्षा करूंगा कि वह अपनी बसें नियत स्थान पर खड़ी करें उनको स्टार्ट अवस्था में ना छोड़े। विशेष अतिथि नगर उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना में अक्सर बड़े वाहन की गलती मानी जाती है तथा चालकों को चाहिए कि अपने वाहनों को सुरक्षित चलाने में अपना ध्यान केंद्रित करें। विशिष्ट अतिथि यातायात उपाधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि हम बस चालक और परिचालकों के साथ अपेक्षा करते हैं की यातायात में वो यातायात पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। विशेष अतिथि एआरटीओ रामबचन गुप्ता विशेष अतिथि आरटीओ अमरीश विशिष्ट अतिथि यात्री कर अधिकारी रमेश चंद प्रजापति ने उपस्थित चालक परिचालकों को एवं ऑपरेटरू को यातायात संबंधी समुचित निर्देश दिए इस अवसर पर यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह टीएसआई सुरेश कुमार त्यागी ने भी चालक परिचालकों से यातायात सुचारु करने में सहयोग की अपेक्षा की। जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका निर्देशों का पालन चालक परिचालक ऑपरेटर पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सामने भी यह कठिनाई है कि जो टैंपू संचालित होते हैं वह अपने नियत किए गए स्टैंड नहीं चलते हैं अपितु चौराहों पर अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ा करके सवारी भरते हैं उनकी देखा देखी हमारे चालक परिचालक भी उनका अनुसरण करते हैं ,हमारा अनुरोध है कि जो प्रशासन द्वारा टेंपो का संचालन का स्टैंड नियत किया गया है यह टेंपो वहीं से संचालित हों। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष भारत गुप्ता, महासचिव पप्पू फारूकी, महासचिव मुत्ताहिद खान, कोषाध्यक्ष राजू जैन, सभी आगंतुक अधिकारियों का आभार प्रकट, किया। इस अवसर पर नितिन कुमार रवीश कुमार वीरेश कुमार नरेश कुमार ,सरफुद्दीन खान सलीम खान, असलम मियां,राम कुमार सिंह ,राज कुमार सिंह चालक परिचालक एवं मालिकान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।