कांवड़ियों की सेवा के लिये कछला गंगा घाट से लेकर जनपद की सीमाओं तक जगह-जगह भंडारे सजे हुए हैं। लोग कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। प्रसाद ग्रहण करने….कांवड़ियों की सेवा के लिये कछला गंगा घाट से लेकर जनपद की सीमाओं तक जगह-जगह भंडारे सजे हुए हैं। लोग कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही पानी, शर्बत आदि वितरण किया जा रहा है। रविवार को कांवड़ियों की सेवा करने के लिए

जगह-जगह भंडारे के पांडाल सजे रहे हैं। कहीं खीर वितरण की तो कहीं पूड़ी सब्जी, कहीं चावल सब्जी, हलवा का वितरण किया गया है। कई जगह तो शर्बत वितरण किया है तो कई जगह पानी • पिलाया गया है। कई जगह लोगों ने कांवड़ियों को फलों का भी वितरण किया है। उझानी रोड अलीपुर मड़ैया के पास भाजपा के पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव की ओर से नौ वां भंडारा आयोजित किया गया है। जिसमें कांवड़ियों की सेवा की जा रही है और प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के कार्यकर्ता जेईई लालता प्रसाद शिव प्रताप सिंह अभिषेक सतपाल यादव भोले की सेवा में मौजूद रहे।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह