उघैती। क्षेत्र के गाँव खितौरा के उपस्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के बाद फेंके गए कचरे से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कचरे से दुर्गंध उठने से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई तो एएनएम से शिकायत की। लेकिन एएनएम अपनी हटधर्मिता के चलते किसी की सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि कचरे को आग लगा कर कचरा वही छोड़ दिया जाता है। जिससे दुर्गंध फैलती है। ग्रामीणों को आशंका है की कचरे की वजह से कहीं संक्रामक रोग नही फैल जाएं। बता दें मामला उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा के उपस्वास्थ्य केंद्र का है। जहां डिलीवरी के बाद का कचरा बाहर फेंक दिया जाता है। जिसमें कभी आग लगाकर तो कभी ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। लोगों को समझाने को कचरे को आग लगाकर नष्ट कर दिया जाता है। लेकिन असल में कचरा नष्ट नहीं किया जाता और ज्यादा दुर्गंध फैला दी जाती है।

रिपोर्ट अकरम मलिक