बदायूँ।जिले को 2025 तक टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया इसी बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 दिनों का कैंपेन चलाया गया।इसमें जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों और जहां से संभावित कम रोगी जांच कराने आते हैं उनकी जांच और स्क्रीनिंग की गई इस दौरान टीम ने नारी निकेतन, वृद्ध आश्रम, अनाथालय,ज़िला जेल आदि में कैंप लगाया गया।
कई स्थानों पर कैंप लगाकर मरीजों किया टेस्ट
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार ने बताया कि टीबी से संबंधित सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है इसके तहत ज़िले के सभी सीएससी ने अपना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के एरिया के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर कैंप लगाए इसमें संभावित रोगियों की जांच की जाएगी ज़िला पीपीएम संदीप राजपूत ने बताया कि अभियान में जिले से 21 दिनों (15 से 6 जून तक) 874917 लोगों की क्षय रोग की स्क्रीनिंग की गई।इसमें करीब 3678 लोगों की जांच की गई जिसमें से मात्र 186 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई जिनका उपचार किया जा रहा है।डीपीसी आसिफ रज़ा ने बताया कि टीबी रोगियों के पोषण में कमी ना आए, इसलिए निश्चय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार चलने तक हर महीने 500 डीबीटी के माध्यम से मरीज के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।