चादर चढ़ाने के बाद की गई दुआ

सम्भल। हज़रत जुनैद शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर चादर जुलुस उत्साह के साथ निकाला गया।
नगर के मोहल्ला शेर खा सराय दरगाह हज़रत मियाँ मीरन शाह स्थित हज़रत जुनैद शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलैह के मनाये जा रहे

उर्स के मौके पर खादिम फरज़न्द अली खा वारसी के निवास चमन सराय से चादर जुलुस उठा। जो विभिन्न मार्ग होता हुआ दरगाह पहुंचा ओर मुल्क व शहर मे अमन शांति व भाईचारे एवं तरक्की की दुआ के साथ चादर पोशी हुई। नाज़िम साबरी क़व्वाल ने सुफियाना कलाम पेश कर समा बांध दिया।

चादर जुलुस मे आये मेहमानों का फूल मलाओं व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इसके आलावा अदनान साबरी खान के निवास से भी चादर उठी। वहीं दरगाह हज़रत जुनैद शाह मियाँ, गुलामाने साबरी कमेटी की और से अक़ीदतमंदों को लंगर बाँटा गया। रात्रि को दरगाह पर निज़ाम साबरी मे सुफियाना कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

बड़ी संख्या मे अक़ीदतमंद दर,गाह पर हाज़िरी देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर दरगाह मुजाबिर मोहम्मद अमीक अहमद, इंतेज़ार हुसैन साबरी, वसीम साबरी, खान साबरी, हाजी शब्बू, अब्दुर्रेहमान, मोहम्मद इमरान, सईद अख्तर इसराइली, ज़ैद खान, मोहम्मद अरकान, असलम खान, शिराज अहमद चिश्ती,आदि शामिल रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट