सहसवान।बताते चलें सहसवान नगर पालिका चुनाव में सहसवान की आवाम ने दोबारा फिर से सितारे को चमका दिया और निर्दलीय प्रत्याशी बाबर मियां के सर पर जीत का ताज बांध दिया आपको बता दें कि 11 तारीख को हुई वोटिंग के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीतने के आंकड़े लगाए हुए बैठे थे जैसे ही 13 तारीख को सुबह 8:00 बजे काउंटिंग शुरू हुई तो बाबर मियां पहले राउंड से ही बढ़त बना के चले लेकिन तीसरे राउंड तक पहुंचते-पहुंचते भाजपा प्रत्याशी अनुज महेश्वरी ने बाबर मियां को पीछे छोड़ते हुए करीब 27 सौ वोटों से आगे निकल गए लेकिन वह अपनी बढ़त को आगे नहीं ले जा सके और अगले चौथे और पांचवें राउंड में बाबर मिया ने उन को पीछे छोड़ते हुए 2758 वोटों से जीत हासिल की। आपको बता दें बाबर मियां 12606 वोट पाकर पहले स्थान पर व भाजपा प्रत्याशी अनुज महेश्वरी 9848 वोट पाकर दूसरे स्थान पर व हाजी नूरुद्दीन 4991 वोट पाकर तीसरे स्थान पर व सपा समर्थित प्रत्याशी बासित अली 1812 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे लेकिन हाजी नूरुद्दीन व बासित अली यह दोनों ही प्रत्याशी कोई गुल नहीं खिला सके और एक बार फिर से हाजी नूरुद्दीन तीसरे और बासित अली चौथे स्थान तक ही पहुंच पाए।वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्यारे मियां को 567 व कांग्रेस प्रत्याशी अजहर अली को 242 व नेहा निर्दलीय 77 व फैसल निर्दलीय 89 व वासुदेव निर्दलीय 285 व रामचरण निर्दलीय 179 व हाशमी बेगम निर्दलीय 208 वोट मिले और यह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके वहीं बात अगर सभासदों की की जाएगी इस बार हुए चुनाव में लगातार जीत ते आ रहे कई सभासद भी अपनी सीट नहीं बचा सके और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद